गुरुवार, 12 सितंबर 2013

सबसे कम उम्र में लगाया दुनिया का चक्कर





मेलबर्न। केवल 70 दिनों में एक इंजन वाले विमान से पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय पायलट रयान यह कारनामा करने वाले विश्व के सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं।

इससे पहले यह खिताब अमेरिका के 21 वर्षीय जैक विगैंड के नाम था। रयान कैंपबेल ने अपनी यात्रा दस सप्ताह पूर्व सदर्न साऊथ वेल्स के वोलोंगोंग से शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने 14 विभिन्न देशों में 200 घंटे उड़ान भरते हुए गुजारे। सूत्रों के मुताबिक, एक इंजन वाले विमान से कैंपबेल ने महज 70 दिनों में 44,448 किलोमीटर यात्रा पूरी की। अपने सपने का साकार करने के लिए उन्होंने गत 30 जून को उड़ान भरी थी और शनिवार को वह वापस वोलोगोंग पहुंचे। इस मौके पर कैंपबेल के हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा, मैं बर्फ और बादलों के बीच से गुजरा, कई घंटों तक पानी के ऊपर उड़ता रहा, ऊंचे-नीचे पहाड़ों से गुजरा। कई मुश्किलें आईं, लेकिन मैंने अपनी मंजिल पा ली। रयान कैंपबेल ने अपनी पहली उड़ान 15 साल की उम्र में भरी थी और 18 साल की उम्र में उन्हें व्यवसायिक तौर पर पायलट का लाइसेंस मिल गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: