शुक्रवार, 24 मार्च 2017

Refurbished डिवाइस लेने से पहले जाने ये बात


Refurbished डिवाइस लेने से पहले जाने ये बात

Refurbished devices meaning hindi

Refurbished devices का मतलब होता है ऐसी वाली devices से होता है जो किसी भी वजह से brand को वापिस दे दी गयी और brand के द्वारा उन्हें फिर से मार्किट में उतारा जाता है और brand इस बात का भरोसा जताता है कि उन्होंने उसे ठीक से चेक किया है और वह अब ठीक काम कर रही है या फिर उन्होंने उसमे वांछित सुधार कर दिए है और डिवाइस अब ठीक से फंक्शनल है | brand को डिवाइस वापस दिए जाने के कई कारण हो सकते है जिसमे से कुछ निम्न है और साथ ही कुछ ऐसे रीज़न भी जो किसी डिवाइस को refurbished devices की श्रेणी में लाते है  –
  • यूजर ने किसी छोटी सी खामी की वजह से लौटा दिया गया | बाद में कम्पनी ने यह सुनिश्चित किया हो कि डिवाइस ठीक से काम कर रही है |
  • ऐसी डिवाइस जिन्हें फील्ड में डेमो देने के लिए इस्तेमाल किया गया हो और बाद में उन्हें पोलिश करके बेचने के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है refurbished devices की श्रेणी में आते है |
  • ऐसी डिवाइस जो यूजर ने या खरीदने वाले इस कारण से लौटा दिया हो कि उसकी पैकिंग खराब हो |
  • ऐसी devices जिन्हें यूजर ने खरीदा हो और इस्तेमाल किया हो लेकिन बाद में कम्पनी को लौटा देने के बाद कम्पनी ने उन laptops या mobile को फिर से इस्तेमाल के लायक बना दिया हो और यह सुनिश्चित किया हो कि यह उपकरण अब उपयोग के लायक है उनमे कोई खामी नहीं है |
  • ऐसे वाले उपकरण जो किसी electronic recycling प्रोग्राम का हिस्सा हो और उन्हें फिर से उपयोग करने के लायक बनाया गया हो |
हालाँकि यह कुछ कुछ used product के जैसा होता है लेकिन refurbished devices में और used devices में यह फर्क होता है कि used devices में आप इस बात के लिए सुनिश्चित नहीं होते कि वह डिवाइस ठीक से काम करेगी या नहीं या फिर उसमे कोई खामी होगी या नहीं लेकिन refurbished डिवाइस में चूँकि उस devices के बारे में उसका brand ही यह सुनिश्चित करता है कि उसमे कोई खामी नहीं है और यह उस brand के एक्सपर्ट इस बात की गारंटी आपको देती है इसलिए आप बिना किसी फ़िक्र के उसे ले सकते है | लेकिन यही एक वजह है कि इसलिए यह सामान्य से सस्ते होते है |
Tips for buying refurbished device –  कोई ऐसी डिवाइस जो आपको जरुरत पूरा करती है और यह refurbished है तो आप बिना किसी चिंता के यह ले सकते है क्योंकि brand आपको भरोसा देता है कि इसमें कोई खामी नहीं है लेकिन फिर भी कुछ चीजे है जिस बारे में आपको सोचनी चाहिए | जो है –
  1. अगर कोई डिवाइस आपकी जरुरत को पूरी करती है तो आप इसे ले सकते है |
  2. अगर आपको भविष्य में फिर से अपग्रेड करना नहीं हो तो आप इसे ले सकते है |
  3. लेकिनं अगर आप किसी चीज के लिए सीरियस है और आप चाहते है कि आप उस डिवाइस को कुछ सालों तक बदलना नहीं चाहते है तो आपको नई चीज पर ही पैसे खर्च करने चाहिए क्योंकि refurbished device तुलनात्मक तौर पर सस्ती तो होती है लेकिन फिर भी अगर आप नई डिवाइस लेते है तो आपके पास सपोर्ट के लिए अच्छे विकल्प होती है और वारंटी भी होती है और तय समय तक कोई समस्या होती है तो आपके पास ज्यादा और सटीक विकल्प होता है |
  4. साथ ही एक बार अगर आप पैसे खर्च करते है तो बाद में आपको सालों तक उसे अपग्रेड करने की जरुरत नहीं होती इसलिए अगर सालों बाद आप देखते है तो पाएंगे कि नई डिवाइस लेना ही तुलनात्मक तौर पर सस्ता पड़ता है |

कोई टिप्पणी नहीं: